अगर तुम्हारे लाख मनाने पर , भीख मांगने पर भी एक इंसान तुम्हारी जिंदगी में आने के लिए तैयार नहीं है तो बस कर दो जबरदस्ती किसी को हासिल करने की कोशिश मत करो किसी को जबरदस्ती हासिल करने से बोले तुम दो पल के लिए खुश हो जाओगे पर वो खुश नहीं रह सकता , जो इंसान मन बना चुका है फैसला कर चुका है तुमसे दूर जाने का वो जाएगा और उसे जाने दो यही हकीकत है और इस हकीकत से दूर भागना बंद कर दो